
नाथद्वारा में जन्माष्टमी एवं नन्द महोत्सव की तैयारियॉं जोरो पर
नाथद्वारा 5 सितम्बर। पुज्यपाद तिलकायत महाराजश्री एवं चि0 गो0 विशाल बावा सा0 के शुभ आशीर्वाद से पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथद्वारा में 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं 8 सितम्बर को नन्द महोत्सव मनाया जायेगा। मन्दिर परिसर में परम्परानुसार जन्माष्टमी के दिन मन्दिर के राजपुरोहित द्वारा प्रातःकाल श्रृंगार के दर्शन में कृष्णावतार के विवरण के साथ श्रीकृृष्ण की जन्मकुण्डली मन्दिर खास में स्थित मणिकोठे से सुनाई जावेगी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन नन्द महोत्सव के अवसर पर सम्पूर्ण मन्दिर में श्रीजी के बड़े मुखियाजी द्वारा नन्द स्वरूप धारण केसर-युक्त दही/छाछ का छिड़काव ग्वाल-बालों के संग मिलकर किया जाता…