
09 सितंबर को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 8.27 करोड़ की राजस्व प्राप्ति
लोक अदालत में डिस्कॉम की शानदार उपलब्धि डिस्कॉम ने निपटाए 10681 मामले इससे उपभोक्ताओं को करीब 9.03 करोड़ रुपयों की राहत उदयपुर, 09 सितंबर। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत बड़ी राहत बनकर आई है। 09 सितंबर को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में अजमेर डिस्कॉम ने 8.27 करोड़ रुपयों का राजस्व अर्जन किया है। अजमेर डिस्कॉम ने लोक अदालत के माध्यम से 10681 मामलों का निस्तारण किया है। इनमें 9195 मामले स्थायी विद्युत कनेक्शन विच्छेद के तथा 1486 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे। इन प्रकरणों से डिस्कॉम को 8.27 करोड़ रुपयों की राजस्व…