
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का इंडिया अलायंस पर हमला, बोले एक भी नेता ने सनातन विरोधी बयान की निंदा नहीं की
उदयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इंडिया अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके एक भी नेता ने सनातन विरोधी बयान की निंदा नहीं की। इसमें आश्चर्च नहीं हुआ, क्यूंकि इनसे दूसरी उम्मीद की नहीं जा सकती। जोशी शनिवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू होने से पूर्व उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जोशी ने कहा कि हमारा सनातन सबको जोड़ने और सबकी रक्षा करने वाला है। उन्होंने कहा कांग्रेसी कुशासन को मिटाने के संकल्प के साथ राजस्थान के चारों दिशाओं तक परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही हैं, जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार उखाड़ फैंकने…