
रंग लाए उदयपुर कलक्टर अरविंद पोसवाल के प्रयास
सुभाष नगर से लेकसिटी मॉल तक प्रस्तावित बहुप्रतिक्षित सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ यातायात दबाव कम करने में मिलेगी मदद, आमजन को राहत उदयपुर, 13 सितंबर। उदयपुर शहर में आयड़ नदी के सहारे मास्टर प्लान में करीब 3 साल से प्रस्तावित लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर तक 60 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण शुरू कराने को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के प्रयास रंग लाए। निजी खातेदारों द्वारा मार्गाधिकार उपलब्ध नहीं कराने को लेकर लंबे समय से चल रही समस्या का कलक्टर पोसवाल की पहल पर आखिरकार बुधवार को समाधान हो गया। उदयपुर में जोईनिंग के बाद पहली विजीट में मिली इस…