यूक्रेन संकट के दौरान अपने खर्चे से वतन लौटे राजस्थानी विद्यार्थियों के टिकट खर्चे का किया पुनर्भरण
पहली किस्त में कुल 71 विद्यार्थियों के खाते में रिफंड हुए 29 लाख 84 हजार 346 रुपए जयपुर, 16 जून। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध ग्रस्त हालातों में फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान फाउंडेशन को नोडल एजेंसी बनाया गया था, फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय में स्थापित करते हुए सभी विद्यार्थियों की सकुशल घर वापसी के हर संभव प्रयास किए तथा ऑपरेशन गंगा शुरू होने के बाद देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स से…
