किसानों को हाईटेक कृषि सिखाने के लिए भेजेगी विदेश,
उदयपुर संभाग से कुल 10 चयनित धरतीपुत्र जाएंगे परदेस
उदयपुर, 11 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार अन्नदाताओं को कृषि क्षेत्र की नवीनतम तकनीक से रूबरू करवाने तथा उनकी क्षमता वृद्धि एवं प्रगति हेतु सतत प्रयासरत है। इसी दिशा में हुई बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश के 100 युवा प्रगतिशील कृषक ’नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम’ के तहत इजराइल सहित अन्य देशों में कृषि भ्रमण के लिए जाएंगे। भ्रमण के लिए कृषि एवं पशुपालन में विशेष उपलब्धि में पहचान बनाने वाले सम्मानित प्रगतिशील किसानों एवं पशुपालकों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत उदयपुर संभाग से कृषि क्षेत्र के 9 एवं डेयरी क्षेत्र के 1 समेत कुल 10 प्रगतिशील किसानों को विदेश जाने का मौका मिलेगा।
संभाग के 70 किसानों ने दिखाई विदेश यात्रा की रुचि
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पात्र श्रेणी के प्रगतिशील किसानों द्वारा 10 सितंबर तक आवेदन किये गए। उदयपुर संभाग में उदयपुर जिले के 11, सलूम्बर जिले के 10,राजसमंद जिले के 5, भीलवाड़ा जिले के 22 एवं चित्तौड़गढ़ जिले के 22 किसानों समेत संभागभर के कुल 70 किसानों ने विदेश यात्रा हेतु आवेदन के माध्यम से रुचि जताई है। अब इनमें से भू-स्वामित्व, कृषि क्षेत्र में कार्य करने की निरंतरता, उन्नत टेक्नोलॉजी, प्राप्त पुरस्कार, संस्था में स्थान, आयु, आपराधिक मुकदमें ना होना, शिक्षा तथा वैध पासपोर्ट के आधार पर कुल 100 में से प्राप्त अंकों के आधार पर विदेश यात्रा हेतु मेरिट के आधार पर कुल 10 किसानों का चयन किया जाएगा।
चयन के लिए गाइडलाइन जारी
चयन प्रक्रिया गाइडलाइन के अनुसार ऐसे 50 साल से कम आयु वाले कृषक पात्र हैं, जो पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिएशन, कृषि मंडी आदि में पिछले 10 वर्षों से किसी पद पर रहे हैं या एफपीओ के सदस्य हैं। साथ ही, कृषक का पासपोर्ट होना जरूरी है। खेती में किसान द्वारा उच्च कृषि तकनीक संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पम्प, ड्रोन फर्टिगेशन, ऑटोमेशन और फार्म पौण्ड आदि अपनाई जा रही हो। पशुपालन क्षेत्र से जुड़ा होने पर संबन्धित का हाईटेक तरीके से 10 साल से गाय, भैंस पालन के साथ ही किसी डेयरी से जुड़ा होना आवश्यक है। भ्रमण के दौरान किसान कम भूमि और कम पानी में बेहतर खेती और उन्नत तरीके से पशुपालन करना सीखेंगे।
समिति करेगी चयनः
कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकों के पारदर्शी चयन हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार संबंधित संभाग मुख्यालय पर अतिरिक्त निदेशक कृषि की अध्यक्षता में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग एवं संबंधित जिलों के कलेक्टर, पशुपालन प्रतिनिधि तथा उपनिदेशक आत्मा की सदस्यता में समिति पात्र कृषकों की सूची बना विदेश यात्रा हेतु अनुशंसा करेगी।
दो दिवसीय डिजिटल लर्निंग जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न
उदयपुर 11 सितंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय डिजिटल लर्निंग जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत ने बताया कि इस दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में संभागियों ने डिजिटल टूल्स निर्माण, साइबर सुरक्षा, डिजिटल एप, गूगल फॉर्म, गूगल शीट आदि की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी अधिकारी हरिदत्त शर्मा के अनुसार संभागियों को संदर्भ व्यक्ति चिराग सैनानी द्वारा प्रायोगिक अभ्यास करवाया गया साथ ही निर्मल मेवाड़ा द्वारा शिक्षण उपयोगी एप की जानकारी साझा की। वहीं हार्दिक द्विवेदी ने आर्टिफिशियल इंटीलिजेंट पर चर्चा की।
संभागियों की ओर से लखन लाल शर्मा, दीपिका चंदेल, किशन लाल गुर्जर, भूमिका चौबीसा, गार्गी भट्ट तथा आशा पानेरी ने भी चर्चा में भाग लिया। इससे पूर्व संस्थान के सेवा पूर्व प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी ने प्रशिक्षण का परिचय देते हुए इसका लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचने का आह्वान किया। धन्यवाद हरिदत्त शर्मा ने ज्ञापित किया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 40 शिक्षकों ने भाग लिया।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 25 को
उदयपुर, 11 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार 25 सितंबर को सुबह 11 बजे जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर पंवार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
राजस्थान जल महोत्सव 14 को
कलक्टर ने सफल आयोजन के दिए निर्देश
उदयपुर, 11 सितंबर। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार 14 सितंबर को राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। उदयपुर जिले में इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी तथा जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
अकादमी में कवि गोष्ठी आज
उदयपुर, 11 सितंबर। राजस्थान साहित्य अकादमी की और से हिन्दी दिवस के अवसर पर गुरुवार 12 सितंबर को अपराह्न 3 बजे कवि गोष्ठी का आयोजन होगा। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि अकादमी पुस्तकालय सभागार में आयोजित कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार किशन दाधीच करेंगे। श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव (उर्मी) एवं श्रीमती मंजु गुप्ता (लता) बेंगलूर अतिथि के रूप में कविता पाठ करेंगे।