मावली। कक्षा 2 के छात्र अयान ने शतरंज में प्रथम स्थान उदयपुर जिले के मावली उपखंड मुख्यालय के उदयपुर मार्ग स्थित माय फर्स्ट स्टेप एकेडमी के कक्षा 2 के छात्र अयान गुप्ता ने मावली में आयोजित एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के डायरेक्टर अविनाश आशिवाल ने उक्त छात्र को उपर्ना ओढ़ाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय हे की अभी इस विद्यालय के बच्चो ने उदयपुर जिले में भी खेल प्रतियोगिता में उदयपुर को हराकर मावली के स्कूल का नाम रोशन किया हे।
अयान ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया प्राप्त
