उदयपुर सिटी में फर्स्ट रैंक यथार्थ मंदोवरा को  एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट ने   जेईई एडवांस्ड में रचा कीर्तिमान

उदयपुर.जेईई एडवांस्ड का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ, जिसमें एलन कोटा क्लासरूम से पढ़े उदयपुर के यथार्थ मंदोवरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर में पहला स्थान  हासिल किया। यथार्थ की ऑल इंडिया रैंक 1454 रही, लेकिन उदयपुर में टॉप करने के साथ उन्होंने पूरे मेवाड़ का मान बढ़ाया।
एलन उदयपुर के सेंटर हेड शांतनु विजय ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है — टॉप 10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स हैं और टॉप 100 में 46 स्टूडेंट्स एलन से हैं। लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि यथार्थ ने उदयपुर में फर्स्ट रैंक लाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।”
यथार्थ की यह सफलता न सिर्फ उनकी मेहनत और समर्पण का नतीजा है, बल्कि यह एलन की बेहतरीन अकादमिक गाइडेंस का प्रमाण भी है। उन्होंने यह सिद्ध किया कि जब लक्ष्य बड़ा हो और मार्गदर्शन सटीक, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!