(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय प्रमुख फरहीन युनुस शैख के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष रियाज शेख व प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन पठान द्वारा खेरवाड़ा निवासी आफताब मकरानी को उदयपुर संभाग प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति दी गई। उन्हे ये नियुक्ति उनके सामाजिक कार्यों में योगदान को देखते हुए मिली, मकरानी पूर्व में भी मुस्लिम महासभा के देहात जिला महासचिव के रूप में कार्य कर चुके है। इनका कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।
(प्रतीक जैन)
ट्रक की टक्कर से घायल
खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के सर्विस रोड पर कृष्णा सिमेन्ट एवं बिल्डिग मटेरियल खेरवाडा के पास 24 तारीख शनिवार रात को 8 बजे के आसपास तेजसिह पिता भेरुसिह सिसोदीया उम्र 25 वर्ष निवासी सल्लाडा पूलिस थाना सराडा जिला सलूम्बर रोड के साईड में अपनी सही साईड में बस वाहन के इंतजार मे खडा था तभी खेरवाडा की तरफ से एक ट्रक नम्बर एमएच46बीबी3869 का चालक काफी तेजगति, गफलत एवं लापरवाही पुर्वक चलाकर लाया एवं रोड के साईड में अपनी सही साईड मे खड़े प्रार्थी को टक्कर मार कर दुर्घटना कारित की गई । टक्कर से प्रार्थी के शरीर पर चोटें पहुंची। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रार्थी द्वारा दो दिन इलाज कराने के बाद सोमवार प्रातः अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर हैड कांस्टेबल तारा चंद द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। ट्रक के पंजीकृत नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
(प्रतीक जैन)
सुने मकान से चोरी : हजारों के जेवरात चुराए
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाड़ा थाना क्षेत्र के डेचरा गांव में 25 मई रविवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा सुने मकान में चोरी को अंजाम देते हुए हजारों रूपयों के सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। डेचरा निवासी भावना पत्नी प्रभु लाल पटेल उम्र 36 वर्ष ने पहाडा थाना में प्रकरण दर्ज कराया की उनके डेचरा में दो मकान है, एक मकान पर वह स्वयं रह रही थी और दूसरा मकान सुना पड़ा था। सुने पड़े मकान में रविवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा घर के ताले तोड़कर सारे सामान को अस्त व्यस्त कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर ब्रेसलेट, पायजेब,बाजूबंद,कंदोरा, चैन ,अंगूठी आदि चुरा लिए। भावना ने बताया कि उसके पति कुवैत में कार्य करते हैं जिससे वह घर पर अकेली थी और एक मकान सुना था। चुराए गए जेवरों की सूची महिला द्वारा पुलिस को सुपुर्द करने के बाद ही चोरी हुए जेवर की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकेगा। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक सोमा लाल द्वारा तहकीकात की जा रही है।