पैराहन प्रदर्शनी का पोस्टर लॉन्च

उदयपुर। शी सर्कल इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली पैराहन प्रदर्शनी का पोस्टर लांच एक निजी होटल में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर वर्षा राव व वन टू ऑल के वरुण सुराणा व शरद लोढ़ा द्वारा किया गया।
शी सर्किल इंडिया की संस्थापक तारीका भानुप्रताप ने बताया कि  इस प्रदर्शनी के बारें में मुख्य बिंदु उन्होंने पोस्टर लांच के अवसर पर रखें इसके तहत उनका यह मानना था कि पैराहन प्रदर्शनी पिछले 3 सालों से निरंतर शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन पर आयोजित की जा रही है और साल दर साल इस प्रदर्शनी से कई महिलाएं जो घर से अपना व्यवसाय करती थी जिनके पास अपने स्टोर्स नहीं है वे सभी इस प्रदर्शनी के द्वारा अपने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में प्रदर्शित कर पा रही हैं, व साथ ही साथ उनको व्यवसाय में भी लाभ हो रहा है ।इस वर्ष भी यह प्रदर्शनी अशोका ग्रीन में 1,2,3 अगस्त को होने जा रही है जिसके लिए स्टॉल बुकिंग शुरू की जा चुकी है इस बार नाथद्वारा, राजसमंद ,भीलवाड़ा बांसवाड़ा गुजरात से भी कई महिलाएं अपने उत्पाद इस प्रदर्शनी में लेकर आने वाली है।
पोस्टर लांच के अवसर पर शी सर्किल इंडिया की कई मेंबर्स सोनम कालरा, सोनू जैन, फातिमा, रुखसाना साबुनवाला, हंसा न्याति,अदिति सिंह, शीतल गुप्ता, अंजना विजयवर्गीय, प्रेक्षा सुहल्का, नेहा ओसवाल, नवनीत छाबड़ा, प्रियंका पारीक ,आंचल शर्मा, श्वेता पूजा शर्मा, कशिश, पूजा कालरा ,रविता कालरा, ज्योति सहगल, नीतिका बर्मन, शर्मिला रामूका, मीना गुप्ता, पूर्णिमा मनोहर, अर्पिता डागलिया, सबिया आसिफ अंशिता अरोड़ा, पद्मिनी छिपर शिखा बहल, तस्लीम कानोड़वाला, ज्योति बीलोची आदि मौजूद थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!