अवैध खनन के खिलाफ नाथद्धारा में कार्रवाई, मशीन और ट्रेक्टर जब्त

राजसमंद। खान विभाग ने शनिवार को अल सुबह नाथद्वारा तहसील में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की। माइनिंग इंजीनियर राजसमंद द्वितीय ललित बाछरा के निर्देशन में नाथद्वारा तहसील के खेड़ाना में बनास नदी क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन करते हुए दो पोकलेंड मशीन और एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। एमई ललित बाछरा के नेतृत्व में वरिष्ठ फोरमेन हडमाता राम पटेल, कार्मिक गोपीलाल मेघवाल व होमगार्ड की टीम ने अल सुबह दबिश देकर यह कार्रवाई की। इससे क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हडकंप मच गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!