पेपर लीक मामले में आरोपी ढाका 15 तक पुलिस रिमांड पर

उदयपुर,06 अप्रेल(ब्यूरो): प्रतियोगी परीक्षा—2022 का सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान के पेपर लीक मामले में जिले की बेकरिया थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने शनिवार को पूछताछ के लिए आगामी 15 अप्रेल तक रिमांड पर सौंपा है।
पुलिस के अनुसार पेपर लीक मामले में बेकरिया थाना पुलिस ने भादंसं की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 482 व 120बी के अंतर्गत न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे आरोपी कमलेश ढाका को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया। इस मामले में पुलिस ने सोवनी पुत्री हरिश्चन्द्र बिश्नोई पत्नी धोलाराम उर्फ़ धवल बिश्नोई को प्रतियोगी परीक्षा—2022 के लिए सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान का हल प्रश्न लेते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ढाका ने जालौर जिले की सरनाऊ तहसील के सेवाड़ा गांव की रहने वाली परीक्षार्थी सोवनी से सिलेक्शन के बाद 6—7 लाख रुपए लेने का सौदा तय किया था लेकिन उससे पहले ही आरोपी सोवनी हल प्रश्न पत्र लेते पकड़ ली गई। मामले में आरोपी से और अनुसंधान के लिए बेकरिया थाना पुलिस ने कोर्ट से दस दिन का रिमांड मांगा, जिस पर विचार करते हुए न्यायाधीश संदीप कौर ने आरोपी को 15 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर सुपुर्द किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!