बाप प्रत्याशी को ऊंट की सवारी करने पर निर्वाचन विभाग का नोटिस

बांसवाड़ा लोकसभा सीट का मामला 
उदयपुर,06 अप्रेल। भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप)के लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार रोत को नामांकन सभा और रैली के दौरान ऊंट की सवारी करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक यह डिस्प्ले आॅफ एनिमल इन रोड शो नियम का उल्लंघन है। इस नोटिस के बाद भाजपा ने बाप प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने की मांग उठाई है।
बांसवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने निर्वाचन अधिकारी को दी गई शिकायत में लिखा है कि बीएपी के प्रत्याशी राजकुमार रोत के नामांकन के दौरान रोड शो पशु क्रूरता के अंतर्गत आता है। पटेल का कहना है कि नामांकन सभा के बाद रोड शो करते हुए भीषण गर्मी में बेजान पशु ऊंट पर क्रूरता से सवारी की जो आचार संहिता के खिलाफ भी है और पशु क्रूरता कानून के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी मांग की है कि बांसवाड़ा—डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजकुमार का नामांकन निरस्त करने के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पटेल ने यहां तक कहा कि जो पशु की संवेदना को समझ नहीं सकता, वह आम आदमी के प्रति संवेदनशील कैसे होगा।
इधर, बाप प्रत्याशी का कहना—यह भाजपा की बौखलाहट
इधर, राजकुमार रोत का कहना है कि उंट की सवारी क्रूरता में कैसे कहीं जा सकती है। राजस्थान पर्यटन विभाग स्वयं हाथी, ऊंट तथा घोड़े की सवारी कराकर विदेशी पावणो का स्वागत करता आया है। रही बात उंट की तो उसमें भीषण गर्मी में झेलने तथा उसमें भी चलने की क्षमता प्रकृति ने दी है, तभी तो उसे रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है। भाजपाई अपनी हार की आशंका को लेकर बौखलाहट में इस तरह का आरोप लगा रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!