ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

लोकसभा आम चुनाव 2024
उदयपुर  29 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत उदयपुर में मतदान के सफल आयोजन के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज कैंपस में समस्त ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर 24 घंटे की अवधि के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल के आदेश अनुसार राउण्ड द क्लॉकवार बड़गांव के नायब तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, जिला कलेक्टर कार्यालय के नायब तहसीलदार हेमंत शर्मा और गिर्वा के नायब तहसीलदार भाग्यराम जोशी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे और महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत कराएंगे।

एसडीएम मावली ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईंटाली का किया निरीक्षण
अनुपस्थित मिले पीएचसी इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस
उदयपुर  29 अप्रेल। उपखण्ड अधिकारी मावली मनसुख राम डामोर ने तहसील के सुदूर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईंटाली का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. दीपक बराला 27 अप्रेल से 29 अप्रेल तक अनुपस्थित मिले। उपखण्ड अधिकारी द्वारा तत्काल डॉ. दीपक बराला को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने अस्पताल में सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली तथा अस्पताल में मिले मरीजों से वार्तालाप कर अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही टॉयलेट, दवाओं की उपलब्धता तथा जांच रिपोर्ट समय पर तथा उसी दिन में देने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अस्पताल में चल रही सेक्टर आशा सहयोगिनियों की बैठक में भाग लिया तथा संस्थागत प्रसव के लिए निरंतर डोर-टू-डोर सर्वे एवं दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। साथ ही लू तथा मौसमी बीमारियों से आमजन के बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश प्रदान किये गए।

निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारंभ
उदयपुर 29 अप्रेल। पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में निःशुल्क 30वें पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट ने भगवान धन्वन्तरि का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, पुराना जुकाम, एलर्जिक जुकाम, माइग्रेन, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द, अनिद्रा,  बालों की समस्या के उपचार के लिए कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म द्वारा रोगियों का पंचकर्म उपचार शुरू हुआ ।
चिकित्सा शिविर में डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ शैलेन्द्र शर्मा,  डॉ संजय सोनी,  डॉ  नितिन सेजु , डॉ अंकिता सियाल  वरिष्ठ कम्पाउण्डर शंकरलाल खराडी, कंचन कुमार डामोर,  चंद्रेश परमार, कन्हैया लाल नागदा, नर्स  इंदिरा डामोर, वंदना शक्तावत, अंजना बारोट, भगवती लाल लोधा, परिचारक गजेन्द्र आमेटा,निर्भय सिंह भाटी,  लालुराम गमेती सेवायें दे रहे है।

मनरेगा कार्यों का समय बदला
उदयपुर  29 अप्रेल। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत  कार्यों का समय सुबह 6 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक निर्धारित किया है। ईजीएस आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए 15 जुलाई 2024 तक अब यह समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में अंकित करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है।

श्रमिक दिवस पर 1 मई को मनरेगा श्रमिकों का रहेगा अवकाश
उदयपुर  29 अप्रेल। श्रमिक दिवस के अवसर पर एक मई को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का अवकाश रहेगा। वहीं नरेगा कार्मिकों के लिए गुरुवार को निर्धारित अवकाश के दिन 2 मई को कार्य दिवस रहेगा। यह जानकारी ईजीएस आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!