उदयपुर, 7 सितंबर : जिले के सायरा थाना क्षेत्र के रेबान फला रावछ गांव में पत्नी की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 5 सितंबर की रात एमबी अस्पताल से सूचना मिली थी कि रावछ गांव की मेथी बाई को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जिसके गले पर गहरे घाव थे। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
शुरुआत में मृतका के पति विसाराम (60) ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रिपोर्ट दी कि रात करीब 10 बजे दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे और शीशा तोड़कर उसकी पत्नी पर हमला किया। लेकिन जांच में पुलिस को उसके बयान संदिग्ध लगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि विसाराम आदतन शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था। घटना की रात भी उसने शराब पी और झगड़े के दौरान गुस्से में दीवार का शीशा तोड़कर उसके टुकड़े से पत्नी का गला रेत दिया।
गहन पूछताछ में विसाराम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पत्नी के चिल्लाने पर वह घबरा गया और पकड़ से बचने के लिए अज्ञात हमलावरों की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।