उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए।

उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के संरक्षक यशवंत आंचलिया के सानिध्य  में वर्ष 2025 2027 के चुनाव  सम्पन्न हुए।
जिसमें निर्विरोध अध्यक्ष जितेंद्र कोठारी एवं महामंत्री मयंक लोढ़ा चुने गए। उपाध्यक्ष दिलीप मोदी कोषाध्यक्ष हंसराज सियाल सलाहकार रमेश असावा सहमंत्री राजेंद्र जी राणा प्रचार प्रसार मंत्री कैलाश सोनी एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय सिरोया, सुनील पाहुजा, मनोज  जैन पर्वत जी राणा भावेश पामेचा  शुभम चुने गए ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!