पोगरा कलां के अध्यापकों ने निःशुल्क पौधे वितरित किये 

 (प्रतीक जैन)
         खेरवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोगरा कलां के अध्यापकों ने हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण किया एवं साथ ही एक नई पहल करते हुए वर्षा ऋतू से पूर्व ही पौधों की नर्सरी लगाकर कर उसमे लगभग 400 पौधे तैयार किये जिसमे सहजन , लेमन ग्रास , शहतूत, आम ,मीठा नीम, शीशम इत्यादि पौधे तैयार किये | पौधे तैयार होने पर ये पौधे अध्यापकों द्वारा छात्रों एवं आम नागरिको को निःशुल्क बाटे गए | विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार डामोर ने बताया कि पौधे बाटने के साथ ही इनकी सुरक्षा करने का आह्वान किया | वृक्षारोपण प्रभारी सतीश मीणा ने बताया कि हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर पोगरा सरपंच संगीता मीणा , विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य , वार्डपंच , विद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!