(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील की झुन्थरी पंचायत के तहत संचालित उपखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय कपूरिया का भवन जर्जर है। प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 50 नन्हे बालक टपकती छत के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। विद्यालय के दो कक्षा कक्षों की छत जर्जर हो चुकी है। छत से जगह-जगह प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है। अध्यापकों को मजबूरी में बच्चों को बरामदे में बैठा कर पढ़ाना पड़ रहा है। समय रहते रिपेयरिंग नहीं कराई गई तो छोटे बच्चों के साथ गंभीर हादसा हो सकता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शारदा डामोर ने पीईईओ झुन्थरी के माध्यम से ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कमरों की छत को रिपेयर कराने की मांग की है। पिछले दो वर्षों से भवन की यही स्थिति है साथ ही ब्लॉक शिक्षा विभाग कार्यालय से वही रटा रटाया जवाब दिया जाता है कि बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत्तिकरण का कार्य कर दिया जाएगा। लंबे समय से कमरों की रिपेयरिंग नहीं होने से अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
कपूरिया प्राथमिक विद्यालय के भवन की जर्जर हालत
