संगिनी मैन उदयपुर की ओर से कल्पना नर्सिंग हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे , चिकित्सकों का सम्मान करने सौभाग्य मिला – जिसमें मुख्य डॉ. सुनील चुग, डॉ. हर्ष चुग, डॉ. कल्पना चुग, डॉ. मीनल चुग, डॉ. विजय जी,डॉ. राजाराम जी,का सम्मान करने का सौभाग्य मिला संगिनी मैन की अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि सभी डॉक्टर का स्वागत तिलक लगाकर ऊपरना पहना कर पौधे देकर सम्मान किया। अस्पताल में डॉक्टर से वार्ता की गई डॉक्टर ने संगिनी मैन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि आगे भी कभी भी आपको डॉक्टर की वार्ता व निशुल्क कैंप की आवश्यकता हो तो हमारा हॉस्पिटल आपके लिए सदैव तत्पर रहेगा सचिव सुमन जारोली ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल, अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, सचिव सुमन जारौली, पूर्व अध्यक्ष उर्मिला सिसोदिया , सह मंत्री सुधा दोषी ,पुष्पा मारू, सीमा मेहता ,छाया मेहता आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी ग्रुप अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की।
संगिनी मैन उदयपुर की ओर से चिकित्सकों का सम्मान
