उदयपुर। संगिनी मैन उदयपुर ने सेवा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाते हुए एक बालिका के विवाह हेतु महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की। संस्था ने बालिका को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाओं के साथ 6 साड़ियां, एक ड्रेस, पायल, बिछिया और पर्स भेंट किए। इसके साथ ही, विवाह में आने वाले मेहमानों के स्वागत हेतु परिवार को राशन सामग्री भी प्रदान की गई ताकि वे विवाह समारोह को अच्छे ढंग से आयोजित कर सकें।
इस सेवा कार्य को गुप्त रूप से संपन्न किया गया, जिससे यह संदेश मिलता है कि दान ऐसा होना चाहिए, जिसमें देने वाले की पहचान उजागर न हो।
संस्था ने दानदाताओं और भामाशाह प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रभु से उनकी सेवा भावना और कर्मों की शुद्धि की प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगिनी संस्थापक अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल, अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रेमलता चपलोत, उर्मिला सिसोदिया, कमला नलवाया, पवन धाकड़, अंजु भंडारी, कविता सुराणा, सचिन सुराणा और मुस्कान बंब ने सक्रिय भूमिका निभाई।
संगिनी मैन उदयपुर की सेवा भावना को नमन करते हुए आशा व्यक्त की जाती है कि संस्था इसी तरह सामाजिक सेवा के कार्यों में निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।
(यह जानकारी संगिनी मैन की अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी द्वारा प्रदान की गई।)