बीसीआई चार्टर की बैठक हुई सम्पन्न, व्यापारिक विकास और सहयोग पर हुई चर्चा

उदयपुर में उद्यमियों और स्टार्टअप्स को मिला एक साथ जुड़ने का मौका : मुकेश माधवानी
उदयपुर।बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की बीसीआई चार्टर बैठक शनिवार को शाम 4 से 6 बजे के बीच होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में उदयपुर के कई जाने-माने व्यवसायियों, युवा उद्यमियों, स्टार्टअप फाउंडर्स और विशेषज्ञों ने भाग लिया।
बैठक में चिरायु जोशी और यशवर्धन खंडेलवाल ने व्यापार को बढ़ाने, ब्रांड बनाने और मिलकर काम करने की रणनीतियों पर प्रजेंटेशन दिए।
शालिनी माथुर ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह महिलाएं आज व्यवसाय की दुनिया में अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही, किन तरीकों को अपनाकर हम अपने स्वास्थ को सही रख सकते हैं।
बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि बीसीआई का मकसद हर तरह के व्यवसायियों को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपने अनुभव साझा कर सकें, एक-दूसरे से सीख सकें और मिलकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि बीसीआई की खास बात यह है कि इसमें हर सेक्टर के लिए अलग इकाइयाँ बनाई गई हैं, जिससे लोगों को अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों से जुड़ने का सीधा मौका मिलता है।
वहीं, बीसीआई अध्यक्ष विप्लव जैन ने कहा कि बीसीआई सिर्फ व्यापार बढ़ाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह नए विचारों को जन्म देने और सामूहिक विकास की दिशा में काम करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें सही नेटवर्क से जोड़ना हमारा उद्देश्य है।
इस समय बिजनेस सर्कल इंडिया देशभर के कई शहरों में सक्रिय हैं और इससे जुड़े सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चार्टर सदस्य शामिल हुए।
ये रहे उपस्थित:
बृजेश चौहान, एकार्थ पुरोहित,विजय चौधरी, पूनम पालीवाल, शालिनी माथुर, चिन्मय वैरोगी, राजेश शर्मा, सौरभ सारस्वानी, संजय दायमा, गगन शर्मा, लवदीप शर्मा, राम कुमार,ब्रह्मानन्द गुवालानी, विप्लव कुमार ,नवचेतन मशेवान, अंकुश कटवाल, यशवर्धन कुमार, मयंक गुप्ता, शरद छापरवाल, अंकित खाची, रतन सिंह सोलंकी, जवान सिंह सोलंकी, हरीश भाटिया, यशवर्धन राणावत ,प्रेम लता कुमावत,भूमि त्रिवेदी, शिवानी,नमन आदि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!