उदयपुर। चावत स्पोर्ट्स अकादमी मे डैन ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें क्योशी हसरत खान 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट और सेन्सेई डॉ.विक्रम सहगल ने परीक्षा ली।
कियारा इसरानी या अद्विता को ब्लैक बेल्ट प्रथम डेन, आदि अरोड़ा, यश अरोड़ा और निवान सुराणा को ब्लैक बेल्ट निदान डब्ल्यूएचक्यू जापान दिया गया। क्योशी हसरत खान ने सभी कराटेकारों के अच्छे प्रदर्शन की प्रंशसा की। सेंसई डॉ. विक्रम सहगल को इसका पूरा श्रेय दिया।
बच्चों की इस उपलब्धि को सामने कराने के लिये आईओसी उदयपुर के प्रमुख अध्यक्ष विनोद साहू और एकेडेमी के प्रमुख निदेशक चांद चावत सहित सभी के अभिभावक मौजूद थे।
क्योशी हसरत खान और सेंसई डॉ विक्रम सहगल ने कराटेकास को आगे बढ़ाया। आगामी 29 व 30 मई को मैसूर में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिये सभी को शुभकामनायें दी।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                