उदयपुर। श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा, मुंबई द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. के जैन विद्या एवं प्राकृत विभाग में निर्मित कराये गये ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ जैनोलॉजी एंड प्राकृत भवन के
ग्राउंड फ्लोर एवं वर्धमान सभा मंडप का 17 मई को दोपहर 3 बजे भव्य लोकार्पण किया जायेगा।
समारोह मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा।
श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा, मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमनालाल हपावत ने बताया कि मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ प्रशासक गुलाबचन्द कटारिया,समारोह अध्यक्ष मो.सु.वि.वि. की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा,समारोह गौरव पीएनसी आगरा, प्रतिष्ठित रोड कन्ट्रक्शन के चेयरमेन प्रदीप जैन,समाज के प्रमुख स्तंभ आर.क.ेमार्बल के संस्थापक व उद्योगपति अशोक पाटनी, भामाशाह प्रमुख अतिथि गाजियाबाद अध्यक्ष तीर्थ क्षेत्र कमिटी के जम्बूप्रसाद जैन होंगे। पाण्डुलिपि हॉल का निर्माण इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत स्व. निर्मल कुमार सेठी के पुत्रधर्मन्द्र कुमार सेठी से प्ररित हो कर किया गया।
उन्होंने बताया कि 30 हजार वर्गफीट में निर्मित यह भवन जैन दर्शन, प्राकृत भाषा, एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा। ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित प्राकृत कक्षा का निर्माण गाजियाबाद के जम्बूप्रसाद जैन,कीर्ति स्तम्भ का निर्माण प्रदीप कुमार जैन द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर आचार्यश्री पुलक सागर महाराज के संघपती प्रदीप (मामा) जैन, समाज गौरव के रूप में दिनेश खोड़निया राष्ट्रीय अध्यक्ष 18000 हुमड़ समाज, शहर विधायक ताराचंद जैन, सकल दिंगबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत भी मौजूद रहेंगे।
हपावत ने बताया कि शुक्रवार को आचार्य सुनील सागर महाराज के साथ आचार्य कल्प इनके साथ समारोह में सुविवि के पूर्व कुलपति आई. वी. त्रिवेदी,संासद मन्नालाल रावत, ग्लोबल महासभा संरक्षक व समारोह के समन्वयक प्रकाश जैन, समाजसेवी हंसमुख गांधी,ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,पूर्व संासद रघुवीर मीणा,जिला कलेक्टर नमित मेहता,यूडीए कमिश्नर राहुल जैन,देवस्थान विभाग के आयुक्त जतिन गांधी,सुविववि के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो.एम.एस राठौड़,मो.सु.वि.वि. की वित्त नियंत्रक श्रीमती पूनम मेहता, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी,भापजा जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, समाज सेवी राजकुमार फत्तावत,श्वेताम्बर समाज के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, वास्तुशास्त्री प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. संपत सेठी,महेंद्र कुमार टाया,प्रो. उदयचंद जैन, डॉ ज्योतिबाबू जैन, प्रो. प्रेमसुमन जैन, प्रो. हुकुमचंद जैन, डॉ श्यामलाल गोदावत,प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख धरियावद, प्रो. नारायणलाल कच्छारा, प्रो जिनेन्द्रकुमार जैन,विभागाध्यक्ष जैन विद्या एवं प्राकृत विभाग डॉ सुमतकुमार जैन,प्रो. पारसमल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।
देश के प्रथम ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ जैनोलॉजी एंड प्राकृत भवन का लोकार्पण कल
