चित्तौड़गढ़ जिले में थाना बस्सी पुलिस की कार्रवाई : 135 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 26 मार्च। चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 135 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त कर आरोपी दाउ उर्फ दाउडिया बंजारा पुत्र चतरा (40) निवासी जीवा नायको का खेडा थाना गंगरार को गिरफ्तार किया हैं, वहीं बाईक पर सवार दूसरा व्यक्ति बाईक लेकर भाग गया।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी सरिता सिह एवं डीएसपी ग्रामीण शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में एसएचओ बस्सी मनीष वैष्णव व कांस्टेबल रामनिवास, नन्दकिशोर, विजेश व शंकर लाल द्वारा थाना क्षेत्र में सोनगरो की खेड़ी के पास नाकाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवाने का प्रयास किया। एक आरोपी दाउ उर्फ दाउडिया को 135 ग्राम ब्राउनशुगर (क्रूड) सहित गिरफतार किया गया, मौके से इसी के गांव का रहने वाला दूसरा साथी गंगरार रतनलाल बंजारा मोटर साइकिल से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!