मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 में देखते ही बन रहा है उत्साह
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप के तहत पहले दिन रात्रिकालीन मैच में रेडिसन ब्लू होटल ने आईटीसी होटल को 9 विकेट से हराया। दूसरे मैच में आरटीसी ने उदयपुर इवेंट अलायंस को 16 रन से हराया।
पहले मैच में टॉस जीतकर रेडिसन ब्लू होटल ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आईटीसी की टीम करण के 32 रन और सुब्रत के 26 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर से पहले 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रेडिसन ब्लू की ओर से मोहम्मद अरशद ने तीन एवं सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने दो विकेट लिए। जवाब में रेडिसन ब्लू होटल के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तरुण मेनारिया के नाबाद 84 रन और सुमेश के 46 रनों की बदौलत यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए रेडिसन ब्लू होटल के तरुण मेनरिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वुडन स्ट्रीट द्वारा प्रस्तुत मेवाड़ टूरिज़्म कप के फील्ड क्लब मैदान पर दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरटीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए जिसमें ईशान प्रताप ने 80 रन और कप्तान ओम बड़लियास ने 61 रन बनाए। उदयपुर इवेंट एलायंस की ओर से गौरव शर्मा ने दो विकेट हासिल किये। जवाब में उदयपुर इवेंट एलायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी इनकी ओर से तखत सिंह चौहान ने अर्धशतक लगाते हुए 61 रन और फरहद मिर्जा ने 42 रनों का योगदान दिया। आर टी सी की ओर से देवव्रत में दो विकेट प्राप्त किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए आरटीसी के ईशान प्रताप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रेडिसन ब्लू और आरटीसी ने जीते अपने मैच
