अपहरण और मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर।  शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति का अपकरण कर उसके साथ मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भूपालपुरा थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कुराबड़ निवासी जितेन्द्र पटेल उर्फ जीतू और गजेन्द्र पटेल उर्फ गज्जू शामिल हैं। दोनों के खिलाफ सलूम्बर, गींगला और कुराबड़ थाने में पहले से अपहरण, मारपीट तथा हत्या के प्रयास के अलावा आबकारी एक्ट के भी पांच मामले दर्ज हैं। बताया गया कि 24 जून 2023 को आरोपियों ने सलूम्बर निवासी शंकरलाल पटेल पुत्र कानजी को सेवाश्रम से उस समय अपहरण कर लिया, जब वह वहां अपने मित्र का इंतजार कर रहे थे। उसी दो कारों से भूतिया निवासी जीतू पटेल, शंकर पटेल, गज्जू पटेल, लखाराम पटेल, पुंजीलाल पटेल, कालूलाल पटेल सहित 7 से 8 लोग आए। उन्होंने उसे कार से बाहर खींचा तथा उकसे साथ मारपीट की। पीड़ित का मोबाइल छीनने के साथ ही उसे पकड़कर अपनी कार में खींचकर बिठाया और उसका अपहरण कर निर्जन स्थान पर ले गए। बाद में उसके बेहोश होने पर वह बीच रास्ते में छोड़ भागे थे। इस मामले में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!