भीलवाड़ा, 03 अगस्त। मोहनलाल खटनावलिया ने गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। जिला परिषद के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट ने श्री खटनावलिया को चार्ज सौंपा।
खटनावलिया का जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वागत किया। इससे पूर्व खटनावलिया नागौर में अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े विकास कार्यों को प्रभावी रूप से क्रियांवित करने में जिला परिषद की अहम जिम्मेवारी है। ऐसे में पंचायती राज विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
