उदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चौरिटेबल सोसायटी व सरल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षणिक सेवा गतिविधि के तहत शहर से क़रीबन 42 किमी.दूर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कागमदारडा में 80 निर्धन-प्रतिभावान छात्रों को स्कूल बैग-स्टेशनरी किट्स वितरित किए गए।
सोसायटी के संयुक्त सचिव संयम सिंघवी ने बताया कि इस वर्ष में शैक्षणिक सहायता के तहत यह चौथी गतिविधि है और अब तक क़रीबन 500 छात्रों के स्कूल बैग और स्टेशनरी किट्स प्रदान किए जा चुके है। उन्होंने कार्यक्रम के दोरान विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों हेतु 5 दरियों की ज़रूरत बताने पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। छात्र देश का उत्कृष्ट नागरिक बनने के लिए उसमें ज्ञान ग्रहण करना, दान देना और अभिमान को छोड़ने की प्रवृति होनी चाहिये।
संस्था द्वारा आध्यात्मिक उन्नयन के तहत जिन-भक्ति प्रचार-प्रसार के लिए पाँच ग्लास-पट्ट भी विभिन्न मंदिरों को प्रदान किए है। संस्था द्वारा आगामी बुधवार को राजकीय विशिष्ट विद्यालय रेजीडेंसी उदयपुर के 80 छात्रों को बैग व स्टेशनरी किट्स वितरण किया जाना प्रस्तावित है। इस पुनीत कार्यक्रम में साथ में महेंद्र तलेसरा, विक्रांत सिंह, नीतीश डाँगी सहित विद्यालय के शिक्षकगण सहित छात्रों की उत्साहवर्धक उपस्थिति थी।
“सरल” द्वारा 80 छात्रों को बैग वितरण
