महिला मित्र अनिता मीणा की जमानत पर मंगलवार को भी होगी सुनवाई
उदयपुर। सीनीयर टीचर पेपर लीक के मास्टर माइंड शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा की रिमांड अवधि दो दिन और बढ़ा दी गई। वहीं उसके सहयोगी अरूणशर्मा को 24 अप्रेल तक रिमांड पर भेजा गया है। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को उदयपुर की एडीजे—1 में पेश किया था।
मिली जानकारी के अनुसार एडीजे—1 में पेश आरोपी शेरसिंह को अदालत ने आगामी 19 अप्रेल को वापस पेश करने को कहा है। सोमवार को शेरसिंह की महिला मित्र अनिता मीणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई, जिस पर मंगलवार को भी सुनवाई होगी।
शेरसिंह की महिला मित्र अनिता मीणा के वकील केके ओझा ने एसओजी और पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। बिना किसी दिशा में जांच को आगे बढ़ाए जाने का काम हो रहा है। अभी तक इस प्रकरण में शेरसिंह की भूमिका और वास्तविक आरोपी को लेकर पत्रावली में उल्लेख नहीं है कि पेपर किसके जरिए लीक किया गया। अनिता मीणा का शेरसिंह के साथ पेपर लीक में क्या सहयोग रहा, इस पर एसओजी कोर्ट में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाई। जबकि मामले के लोक अभियोजक मुस्तकिल खान का कहना है कि शेरसिंह मीणा की गर्लफ्रेंड अनिता मीणा के बारे में उनके वकील जो कह रहे हैं, वह एकदम गलत हैं। शेरसिंह की पेपर लीक में प्रमुख भूमिका है, जबकि इस मामले में अनिता मीणा की भी पूरी भूमिका रही है। फिलहाल जांच जारी है।
जेल में बंद भूपेंद्र सारण ने बताया था शेरसिंह के बारे में
उल्लेखनीय है कि जेल में बंद आरोपी और मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण ने पूछताछ में जयपुर जिले के चौमूं निवासी शेरसिंह मीणा के बारे में बताया था। जिसने शेरसिंह से ही पचास लाख में पेपर खरीदा था। उसके बाद यह पेपर सुरेश ढाका को बेचा गया और ढाका ने अपने साले सुरेश बिश्नोई के सहयोग से अभ्यर्थियों को 5-5 लाख रुपए में पेपर बेचे थे।
पेपरलीक मास्टरमाइंड शेरसिंह का रिमांड दो दिन और बढ़ाया
