अल्टो कार से 6.491 किलो से अधिक अवैध अफीम जब्त, दो तस्कर गिरफतार

साडास थाना पुलिस की अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
चित्तौड़गढ़। साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रविवार को गश्त के दौरान एक अल्टो कार से 6 किलो 491 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिले में अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रविवार को थानाधिकारी साडास सकाराम उप निरीक्षक, एएसआई रतनलाल मय जप्ता द्वारा भाणपी गॉंव के आम रोड पर गश्त के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली तो कार से अवैध अफीम को बरामद हुई। तोल करने पर पर प्राप्त अवैध अफीम 06 किलो 491 ग्राम व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी राजपुरा थाना पारसोली जिला चित्तौडगढ निवासी जगदीशचन्द्र उर्फ मोहन पुत्र रूपा कुमावत व सहाडा थाना पारसोली निवासी शम्भुलाल पुत्र नारायण गुर्जर को गिरफ्तार कर साडास थाना पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!