भीलवाड़ा 09 अप्रेल। गुजरात के वडोदरा स्थित पारूल युनिवर्सिटी में पढ रही भीलवाड़ा की छात्राओ के साथ अज्ञात साइबर ठग ने झासे मे लेकर एक लाख तीस हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी कर दी है। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेखा हिरण की पुत्री सुश्री लक्षिता हिरण व उसकी सहेली सुश्री अंजना चोहान वडोदरा स्थित पारूल युनिवर्सटी में पढ रही है। अज्ञात साइबर ठग ने लक्षिता को फोन करके बोला की तेरे पापा ने मुझे 35 हजार रूपये तुम्हारे खाते मे डालने के लिये बोला है। तेरी सहेली के खाता नंबर दे। इस पर लक्षिता ने विश्वास करके उसे अपनी सहेली अंजना चौहान के नंबर दे दियें। ठग ने उसके खाते में 35 हजार रुपये तुरंत जमा करा दिया जिससे उसे तुरंत ठग पर विश्वास हो गया। ठग ने उसे जैसे कहा वैसे वो फोन पर करती गई। उसने फोन बंद करने ही नहीं दिया। एक फोन से बात करता रहा। इसी दौरान अंजना के खाते से एक लाख 30 हजार रुपये निकल गये। दोनो सहेलियों ने इस संबंध में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
भीलवाड़ा की छात्राओ के साथ हुई ऑनलाईन ठगी,गुजरात के पारूल युनिवर्सिटी की घटना
