चित्तौड़गढ़ जिले में बेटे ने ली पिता की जान, आरोपित बेटा गिरफ्तार

भूमि के हिस्से को लेकर नाराज बेटे ने सोते पिता पर लाठी से कर दिया था हमला, सिर फटने से गंभीर घायल पिता ने सोमवार को अस्पताल में हो गई थी मौत
उदयपुर। चित्तौड़गढ़़ जिले के बड़़ी सादड़ी क्षेत्र के पारसोली गांव में एक युवक ने भूमि के बंटवारे को लेकर नाराजगी के दौरान अपने पिता की हत्या कर दी। बीती रात सोते पिता पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और गंभीर घायल पिता ने सोमवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बड़़ी सादड़़ी निवासी दिनेश मीणा ने अपने पिता नारायण लाल मीणा की हत्या को लेकर भाई कन्हैयालाल के खिलाफ पारसोली थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि उनके पिता के नाम गांव में पांच बीघा भूमि है। उस भूमि के बंटवारे को लेकर भाई कन्हैयालाल आए दिन पिता को धमकी देता था। रविवार रात नौ बजे बाद कन्हैयालाल लाठी लेकर घर पर आया थां। तब उसके पिता सो रहे थे। कन्हैयालाल ने खाट पर सो रहे पिता पर लाठी से हमला कर दिया था, जिसमें उनका सिर फट गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के समय वह बार था और उनकी मां ने जब यह जानकारी दी तो वह दौड़कर घर पहुंचा तथा घायल पिता को लेकर बड़ीसादड़ी चिकित्सालय लेकर पहुंचा। जहां उनके पिता ने दम तोड़ दिया। बड़ी सादड़ी थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी का कहना है कि दिनेश मीणा की शिकायत पर उनके भाई कन्हैयालाल मीणा के खिलाफ पिता नारायण लाल की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कन्हैयालाल को कुछ घंटों की तलाशी के बाद पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!