सीमा पर आईएसआई का नया जासूस गिरफ्तार, भारतीय सेना की जासूसी कर रहा था हनीफ खान

• जासूस ने ऑपरेशन सिंदूर की भी भेजी थी जानकारी, इस साल जासूसी के आरोप में जैसलमेर से चार आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

जयपुर 25 सितंबर। राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई में जैसलमेर से एक जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पैसों के लालच में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था।
सोशल मीडिया पर ISI से संपर्क
महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान की टीम राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी। इसी दौरान उन्हें हनीफ खान पुत्र मीर खान (47) निवासी बासनपीर जुनी थाना सदर हाल बाहल थाना पीटीएम मोहनगढ़ जैसलमेर की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था।
ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भी भेजी
हनीफ खान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बहला गांव का रहने वाला है, जिससे उसका सीमावर्ती क्षेत्रों मोहनगढ़, घड़साना एवं अन्य में आसानी से आना-जाना था। पूछताछ में पता चला कि वह महत्वपूर्ण सैन्य संस्थानों और सेना के मूवमेंट की जानकारी रखता था। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी वह पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था और सेना के आवागमन की जानकारी साझा कर रहा था।
केंद्रीय पूछताछ केंद्र जयपुर पर विभिन्न आसूचना एजेंसियों द्वारा पूछताछ एवं मोबाइल तकनीकी जांच में यह भी साबित हुआ कि वह पैसों के बदले सेना की सामरिक जानकारी आईएसआई को दे रहा था। इन गंभीर आरोपों के पुख्ता सबूत मिलने के बाद सीआईडी इंटेलिजेंस ने राजकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार 25 सितंबर को हनीफ खान को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि 2025 में जैसलमेर से जासूसी के आरोप में यह चौथी गिरफ्तारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!