प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में थानाधिकारी उम्मेदी लाल के निर्देशन में अलग-अलग सात स्थान पर सहायक उप निरीक्षक कालू लाल एवं सोमालाल तथा हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए हल्दुघाटा ,सकलाल, बिचला फला सरेरा, फुटाला, बरोड वाड़ा, खराड़ीवाड़ा, बेड़ा तीराया पर कार्यवाही करते हुए विपिन पुत्र कावा ,नवीन पुत्र गौतम, सवा पुत्र रूपा परमार, प्रभु लाल पुत्र दला, अमरा पुत्र भीमा , सुरेश पुत्र सिसोदिया, कालू पुत्र बसु निवासी हरसावाड़ा से अवैध रूप से अपने कब्जे में देसी हथकड़ शराब रखकर परिवहन करते हुए कुल 37 लीटर शराब जब्त की। थानाधिकारी ने बताया कि साथ अलग-अलग प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक सोमालाल एवं कालू लाल तथा हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।