उदयसागर नहर क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात
78 कच्ची डिग्गियों के निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित उदयपुर, 21 जनवरी। किसानों के लिए सिंचाई प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं। उदयपुर जिले के मावली, कुराबड़, वल्लभनगर एवं घासा परिक्षेत्र के नहर कमाण्ड क्षेत्र के किसानों के लिए जायका द्वारा वित्त पोषित राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। परियोजना के तहत उदयसागर बांध मध्यम सिंचाई परियोजना की बायीं एवंदायीं मुख्य नहरों से जुड़े काश्तकारों के लिए कच्ची डिग्गियों का निर्माण करवाया जाएगा। सहायक अभियन्ता, आर.डब्ल्यु.एस.एल.आई.पी. गिर्वा ने बताया कि योजना के अंतर्गत बायीं…
