देश-विदेश के भामाशाहों की उपस्थिति में हुआ ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ का उद्घाटन
उदयपुर, 7 दिसंबर। पिछले चार दशक से दिव्यांगजन की नि:शुल्क चिकित्सा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत देश के अग्रणी नारायण सेवा संस्थान के माली कॉलोनी स्थित बहुमंजिला नव परिसर ' वर्ल्ड आफ ह्यूमैनिटी' का उद्घाटन रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश से आए संस्थान सहयोगी,भामाशाह एवं सेवा मनीषी केन्या से कुंवर भाई, यूके से प्रकाश नदरानी, हरीश श्रीधर यूएसए से लीना दवे, तंजानिया से भरत भाई परमार और गुड़गांव से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद गर्ग, मुंबई से चंद्रकांत भाटिया, दिल्ली से डी.सी जोशी की पावन मौजूदगी रही। संस्थान संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश 'मानव' सह संस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत…
