सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में जलझूलनी मेले का हुआ शुभारम्भ
बैंड-बाजे के साथ ठाठ बाट से निकली शोभायात्रा, उमडे़ श्रद्धालु भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा सांवलियाधाम, भगवान निकले नगर भ्रमण पर चित्तौड़गढ़, 2 सितंबर। सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में मंगलवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ की पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर में वैदिक विद्यालय के आचार्य एवं बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार व शंखनाद के मध्य गणपति वंदना के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। मंदिर के ओसरा पुजारी एवं अन्य पुजारियों द्वारा भगवान श्री सांवलिया सेठ के बाल स्वरूप की पारंपरिक पूजा-अर्चना कर उन्हें छोटे बेवाण में विराजित किया गया।…
