
उदयपुर सलूंबर मेगा हाईवे पर ट्रैक्टर पलटने से मजदूर घायल, छह से अधिक गंभीर
उदयपुर, 12 सितम्बर : सलूंबर मेगा हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसे में छह से अधिक मजदूर घायल हो गए। यह दुर्घटना औडा के समीप हाईवे पर चल रहे रेलिंग निर्माण कार्य के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसी समय आसपास कार्य कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज गति से चल रहा था और अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इसके कारण मजदूरों पर भारी वाहन गिर गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग चीख-पुकार करने लगे।…