
तीन दिवसीय उज्जवल राजस्थान 2.0 प्रदर्शनी आज से
उदयपुर। विजवल मैथ्स दिल्ली संस्था द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रालयों द्वारा देशहित में किये जा रहे नवान्मेषी कार्यो को जन-जन तक पंहुचानें एवं उन्हें आमजन को अवगत कराने हेतु तीन दिवसीय उज्ज्वल राजस्थान 2.0 प्रदर्शनी 11 सितम्बर से गोवर्धनविलास स्थित होटल इन्दर रेजीडेन्सी में आयोजित की जा रही है। जिसका उद्घाटन मन्ना लाल रावत प्रातः 10 बजे करेंगे। आयेजक मीतू पॉल ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 50 से अधिक मंत्रालयों विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों विज्ञान और प्रौद्योगिकी,शिक्षा और करियर,खेल और स्वास्थ्य,आधार कार्ड कैंप,ंदरगाह और शिपिंग, कोयला और खदानें, स्वास्थ्य और भलाई,पृथ्वी विज्ञान, शक्ति और ऊर्जा,जैव…