
ग्रीन सेवियर उदयपुर की बैठक में वानिकी कार्यों की रूपरेखा तय, ‘वन क्षेत्र में आग प्रबंधन’ पुस्तक पर हुई विशेष चर्चा
उदयपुर, 13 जुलाई । रिटायर्ड वन अधिकारियों के समूह ग्रीन सेवियर उदयपुर की मासिक बैठक आज अरण्य कुटीर में संपन्न हुई। बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान प्रस्तावित वानिकी कार्यों तथा वृक्षारोपण की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। समूह ने इस वर्ष भी स्थल चयन कर वृक्षारोपण का संकल्प लिया। बैठक में रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर, इंद्रपाल माथारू, आर. के. सिंह, ओ. पी. शर्मा, सुहेल मजबूर, वी. एस. राणा, बृजपाल सिंह, एस. एस. चौहान, एस. एन. सिंह, केसर सिंह, फतेह सिंह, दलपत सिंह, आर. एस. चौहान, ओंकारलाल मेनारिया, लायक अली और डॉ. सतीश शर्मा ने भाग लिया। बैठक का प्रमुख आकर्षण…