बागौर की हवेली में पेंटिंग्स व फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ
कला एक साधना है, इससे आत्मिक आनंद की होती अनूठी अनुभूति उदयपुर, 11 अक्टूबर। बागौर की हवेली स्थित कलावीथी में शुक्रवार को भावनगर की आर्टिस्ट रेखा जयदेवसिंह वेगड़ की पेंटिंग्स की तथा फोटोग्राफर धवल अमूल परमार के ड्रोन फोटोग्राफ्स की की प्रदर्शनी ‘कला उत्सव’ व ‘ऊंचाई’ का शुभारंभ शुक्रवार शाम को हुआ। गुजरात राज्य ललितकला अकादमी के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ शिक्षाविद् और आलोक संस्थान निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश शर्मा राजदीप, मिनीएचर आर्टिस्ट शिवसिंह सोलंकी व तेजस्विता चौबीसा के आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर अतिथियों…