 
                        रंग ला रही सुरों की मंडली की पहल, उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना को लेकर बढ़ रहे कदम :मुकेश माधवानी
                उदयपुर। झीलों की नगरी के संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। सुरों की मंडली की उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना की मुहिम अब रंग लाने लगी है। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि मंडली के सदस्यों ने पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना से मुलाकात कर शहर में संगीत संग्रहालय (म्यूज़िक म्यूज़ियम) की स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मुकेश माधवानी ने बताया कि इस प्रस्ताव का उद्देश्य उदयपुर की सदियों पुरानी संगीत की परंपरा को संरक्षित करना और नई पीढ़ी को संगीत की विविध विधाओं से जोड़ना है। यह संग्रहालय स्थानीय कलाकारों, संगीत…            
                            
                    
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        