 
                        नारी सशक्तिकरण से ही देश की प्रगति संभव : सेवक प्रशांत भैया
                घट स्थापना के साथ त्रिदिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम सम्पन्न उदयपुर,3 अक्टूबर।  नारायण सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय बड़ी लोयरा स्थित हाड़ासभागार में आयोजित तीन दिवसीय 'अपनों से अपनी बात एवं दिव्यांगजन वार्ता' कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने व्यास मंच से देशभर से आये दिव्यांगों की समस्याएं सुनी तथा संस्थान से ऑपरेशन, कैलिपर्स, कृत्रिम अंग, सिलाई,मोबाईल, कम्प्यूटर प्रशिक्षण और सामूहिक विवाह कर लाभान्वित हुए 60 दिव्यांगों का परिचय लिया।  दिव्यांगों के आत्मनिर्भर बनकर परिवार का सम्बल बनने की प्रेरणादायी कहानियों से सकलांग लोगों व समाज को सीख लेने की अपील की। अग्रवाल ने नवरात्रि…            
                            
                    
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        