स्काउट गाइड ने की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

मावली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय संघ स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में किया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा में स्थानीय संघ क्षेत्र के विभिन्न स्काउटर तथा गाइडर अपने विद्यालय के स्काउट एवं गाइड्स के साथ उपस्थित रहे। सर्व धर्म प्रार्थना सभा में प्रातः स्मरणी, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, राम धुन, नाम धुन विभिन्न धर्म की व्यक्तिगत प्रार्थना, निर्गुण भजन, हम होंगे कामयाब गीत तथा शांति पाठ कर संपन्न की गई। सर्व धर्म प्रार्थना सभा के पश्चात कार्यक्रम में स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा, वरिष्ठ स्काउटर महेंद्र सिंह राव, दिनेश बोरीवाल, विनोद कुमार शर्मा, जगदीश मेघवाल आदि ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र से सभी स्काउट गाइड्स को अवगत कराया तथा उनके आदर्श विचारों को वर्तमान परिपेक्ष में समाज में आवश्यकता समझते हुए अपनी कार्य शैली में उतारने पर जोर दिया। राजस्थान शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्देशित प्रखर राजस्थान अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीपक कुमार, कुलदीप प्रजापत, रोहित कुमार, कैलाश चन्द तेतरवाल, महेंद्र कुमार रामूराम, रजत प्रकाश सिंह, कविता कुमारी, संतोष बुनकर, नीतू कुमारी सहित क्षेत्र के अन्य स्काउटर तथा गाइडर उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!