सलूंबर, 30 अक्टूबर : सलूम्बर थाना पुलिस ने दिन—दहाड़े एक महिला की चेन छीनकर भागे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीते 25 अक्टूबर को सलूंबर निवासी पुष्पा देवी सुथारवाड़ी नागदा बाजार से गुजर रही थी कि तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन झपटी और फरार हो गए। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सलूंबर थाना पुलिस ने आरोपी विक्रम कालबेलिया(65) निवासी जोयेरा सलूंबर और भूरालाल कालबेलिया(65) निवासी जावरमाइंस सलूंबर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अनुसंधान जारी है।
चेन छीनकर भागे 2 बदमाश गिरफ्तार
