झालावाड़ में थाना उन्हेल पुलिस की कार्रवाई :
• रुपयों की लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ था जानलेवा झगड़ा, फायरिंग में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग हुए थे घायल
• अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 देशी कट्टे बरामद
जयपुर 13 मई। झालावाड़ जिले में उन्हैल थाना क्षेत्र के गांव हाजडीया में 6 मई को दो पक्षों द्वारा आपस में जानलेवा हमला कर एक-दूसरे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों के 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फायरिंग की घटना में प्रयुक्त 4 देशी कट्टे बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 06 मई को उन्हैल थाना क्षेत्र में हाजडीया वामनदेवरिया तथा लाखाखेडी के कंजर समुदाय के लोगों द्वारा रुपयों की लेन-देन को लेकर आपस में लडाई झगडा कर एक-दुसरे पर देशी हथियारों से फायर कर जानलेवा हमला किया था। जिससे दोनो पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। फायरिंग की घटना को लेकर दोनो पक्षों द्वारा एक दुसरे के खिलाफ उन्हैल थाने पर प्रकरण दर्ज करवाये गये।
एसपी तोमर ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुये फायरिंग करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल के निर्देशन, सीओ गंगधार जयप्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ रामकरण के नेतृत्व में टीम गठित कर 10 मई को 12 आरोपियों एवं 12 मई को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मामले में पुलिस ने 10 मई को लाखाखेडी थाना गंगधार निवासी विक्रम लाल कंजर पुत्र रतनलाल (35), तोफान लाल कंजर पुत्र रतन लाल (30), सोयति लाल कंजर पुत्र रतन लाल (25) व जानकी लाल कंजर पुयल्टर बचन्नया उर्फ नाथुलाल (25), कंजर डेरा बामनदेवरिया थाना उन्हेल निवासी सोनति लाल कंजर पुत्र नागु लाल (25), लखन उर्फ लाखुडा कंजर पुत्र रजे सिंह (22), वामनदेवरिया निवासी नागु कंजर सिंह पुत्र बन्ना (45), हाजडीया थाना उन्हैल निवासी लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छु कंजर पुत्र सज्जन सिंह (40), बाबूलाल कंजर पुत्र सरदारलाल (23), गोवर्धन उर्फ गोरधर कंजर सज्जन लाल (45), मुकेश कंजर पुत्र हरिराम (25) एवं ज्ञानचन्द कंजर पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया गया।
मामले में सोमवार 12 मई को पुलिस ने हाजडीया निवासी आकाश कंजर पुत्र लक्ष्मीनारायण (25) एवं तोफान कंजर पुत्र रतनलाल (32) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी नारायण उर्फ लच्छू, गोवर्धन, जानकी लाल और सोयती लाल के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चार देशी कट्टे बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई में एसएचओ रामकरण, एएसआई पुरीलाल, हैड कांस्टेबल गोवर्धन, कांस्टेबल राकेश, कमलेश, देवचन्द, बन्टू सिंह, श्याम सिंह, कैलाश, पवन, नेकीराम और महेन्द्र शामिल थे।