थाना ओगणाः-जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुुख्यालयव जितेन्द्र सिंह वृताधिकारी, वृत झाडोल के सुपरविजन में थाना ओगणा व बाघपुुरा की संयुक्त टीम द्वाराथाना बाघपुरा के प्रकरण मेंवांछित अभियुक्त भैैरूलाल पारगी पिता हकरा निवासी ओबरा, बाघपुरा, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त थाना बाघपुरा का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त के विरूद्ध लूट, चोरी,महिला अत्याचार के कुुल 06 प्रकरण दर्ज है
टीम सदस्यः रामनारायण थानाधिकारी ओगणा, प्र्रवीण जुगतावत थानाधिकारी बाघपुरा, गजेन्द्र्र हैड कानि.2650, लक्ष्मण लाल कानि.218 ,नाहरसिहं चालक कानि.216, 06. भुपेन्द्र प्रशिक्षु कानि.191, रमेश कुमार हैड कानि.391थाना ओगणा ,हिम्मत कानि.3026थाना ओगणा।
