उदयपुर, 17 फरवरी। किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू कृषक उपहार योजना 2021-22 के अंतर्गत उदयपुर खंड की कृषि उपज मंडी समितियों में 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक जारी एक ई-कृषक उपहार कूपनों की लॉटरी खंड स्तरीय गठित कमेटी द्वारा 20 फरवरी को अपराह्न 3.30 बजे डिजीटल माध्यम से कृषि उपज मंडी समिति की मीटिंग आयोजित होगी। यह जानकारी कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक संजीव पंड्या ने दी।
कृषक उपहार योजना 2021-22 की लॉटरी 20 को
