उदयपुर। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान की आम सभा आज संसथान के अध्यक्ष फूलचन्द पोखरना की अध्यक्षता व सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाशचन्द पगारिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्थान के साधारण सभा के चुनाव आगामी 29 जून को होंगे। जिसके लिये संस्थान के सह मंत्री रमेशचन्द्र बोकड़िया, को चुनाव संयोजक एवं दिनेश कंठालिया को सह-संयोजक मनोनीत किया गया। आमसभा में आज यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 जुलाई को चातुर्मास हेतु चरित्र आत्माओं के प्रवेश की संभावना है। अतः चातुर्मास पूर्व चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया। आमसभा में स्थानकवासी के चारों समुदाय के प्रबुद्धजन सहित माताओं, बहिनों ने सैकड़ों की संख्या में हाथ खड़ा कर चुनाव कराने हेतु सहमति प्रदान की। जिस पर अध्यक्ष फूलचन्द पोखरना ने वर्तमान साधारण सभा को भंग करते हुए निष्पक्षता के साथ नवीन चुनाव 29 जून करानें की घोषणा की।
श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान से. 4 के साधारण सभा के चुनाव 29 जून को
