भाजपा पदाधिकारियों ने सुनी ‘ मन की बात” 

उदयपुर, 25 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नियमित मासिक प्रसारण ‘मन की बात’ को भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय मार्ग स्थित कमल टेंट हाउस पर सुना।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व महामंत्री प्रेम सिंह शक्तावत, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री तुलसी नागदा, गैराज समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोहर चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश चित्तोड़ा ,कार्यक्रम संयोजक महेश भावसार, राणा प्रताप मंडल महामंत्री गोपाल सालवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू, मंडल उपाध्यक्ष लोकेश जोशी, मंडल मंत्री  कपिल शर्मा, सुनील वसीटा, संजीव जैन, अशोक आमेटा ,अनिल हरकावत, भूपेंद्र जैन, भंवर बंजारा, नवनीत चित्तौड़ा, धर्मेंद्र चित्तौड़ा, प्रवीण मारवाड़ी, राजेश चित्तौड़ा, अनिल शर्मा, राहुल भट्ट, बलवीर सिंह राणावत एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्रेम सिंह शक्तावत ने सर्व समाज से महाराणा प्रताप जयंती पर 29 तारीख को होने वाली रैली में भाग लेने का आह्वान किया।  कार्यक्रम संयोजक महेश भावसार ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की एवं सेना के प्रति देश के नागरिकों की तरफ से आभार जताया। धन्यवाद ज्ञापन तुलसी नागदा ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!